बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस 2021

post1

हम सबको को लगता है के एक बार तो कुछ बिज़नेस करें और क्या पता वो चल जाए। कुछ ने तो पहले ही कोशिश कर रखी होगी। तो आज ऐसे ही कुछ बिज़नेस आइडियाज हम देने वाले हैं जिस से आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं और वो भी बिना ज्यादा पैसे लगाए हुए। बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस करना आसान है और ये आज आपको निचे दिए हुए आइडियाज से पता चल जायेगा।

तो ये है लिस्ट कुछ ऐसे बिज़नेस की जो आप कल से ही शुरू कर सकते हो।

  • यूट्यूब वीडियो चैनल – ये एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसके लिए आपको ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। क्यूंकि यहाँ जितना पैसा है उतना कहीं और जल्दी से नहीं कमा पाओगे। सच में यूट्यूब एक खजाना है जिसको आप पा सकते हो। बिना पैसे के चैनल बनता है और वीडियो भी फ्री में ही बनता है। कमाई इसमें इतनी है के यार इसका अंदाजा इस से लग सकता है के एक बच्चे ने 2020 में 21 अरब रूपए कमाए। हाँ 21 करोड़ नहीं, 21 अरब कमाए। ये यूट्यूब से ही हो सकता है। तो अगर शुरू करना है तो उसके लिए ज्यादा सोचना मत बस कर देना।
  • फोटोग्राफी – ये काम मैंने भी किया है और यार इसमें जितना पैसा है वो काफी है नौकरी से आगे बढ़ने में। अब आप सोच रहे हो के फोटोग्राफी कोई फ्री में कैसे करे। तो मेरे दोस्तों फोटोग्राफी आप सिर्फ अपना टाइम देने से ही सीख सकते हैं। यूट्यूब पर इतने सारे लोग आपको फ्री में फोटोग्राफी सीखा देंगे के आपको काफी कुछ आ जायेगा। उसके बाद आपको किसी फोटोग्राफर को असिस्ट करना होगा और वहां आपको मिल जायेगा कैमरा आपकी यूट्यूब नॉलेज को प्रैक्टिकल में इस्तेमाल करने का अच्छा मौका। और हाँ जब काम शुरू करना है तब भी पैसे नहीं चाहिए। कैमरा भाड़े पे मिलता है और उस से जुड़े हुए सारे सामान भी। आपको कस्टमर ढूँढना है एडवांस लेना है और कैमरा भाड़े पर लेकर काम करना है। अच्छा काम करो और पैसे आते जाएंगे।
  • योग गुरु – आप सब को पता है 2020 में क्या हुआ। एक फैला कोरोना और दूसरा पेट। जी हाँ ये सबके साथ हुआ है। और हर कोई अब पेट काम करने भाग रहा है या कुछ और काम कर रहा है। तो ऐसे में आपके जैसे योग गुरु की सबको ज़रूरत है और आपको ज्यादा कुछ नहीं करना। बस अपने बारे में अपने आस पड़ोस में बताना है और आपको काम मिलना शुरु हो जायेगा। योग सीखने के लिए आपको पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। क्लाइंट के घर जा कर भी सीखा सकते हो। खुले मैदान में भी सीखा सकते हो। बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस में ये एक अच्छा काम है जो आप कल से शुरू कर सकते हो अगर आपको योग आता है तो।
  • प्रॉपर्टी ब्रोकर – यार सच बताऊँ मैं आप सब को ऐसे आईडिया फ्री में दे रहा हूँ जिनके लिए मुझे सच में पसे चार्ज करने चाहिए। ये सारे ऐसे आईडिया हैं जिनसे आप कल से ही बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इतने पैसे हैं इन सब बिज़नेस आइडियाज में के आप सोच नहीं सकते। अब इस नए आईडिया को ही ले लो जो है प्रॉपर्टी ब्रोकर याने के जमीन के सौदे करवाने वाला। अब समझ लीजिये के कुछ भी हो जायेगा लेकिन जमीन से जुड़ा हुआ काम बंद नहीं होगा। कोई भी सरकार आये फिर भी जमीन से कमाई होगी ही और जमीन के भाव ऊपर जायेंगे ही। आपको बस लोगों को घर दिलवाना है या उनका बिकवाना है और आपको अपना कमीशन बनाना है। जितने ज्यादा घर बिकेंगे या भाड़े पे जायेंगे उस से आपका फायदा होगा। घर बेचने के लिए जुबान चाहिए न की पैसा या इन्वेस्टमेंट। सिर्फ पैसा चाहिए होता तो हर बड़ा बिल्डर खुद ही बेच लेता सब घर लेकिन उसने भी आदमी रखे हैं जिनको बेचना आता है। तो आप भी शुरु कर दीजिये काम और घर बैठे भी हो सकता है। घर लेन देन से जुडी सारी जानकारी हासिल कर के काम शुरू कर दीजिये।
  • संगीत सिखाएं – आपको अगर संगीत की जानकारी है तो बस आपको संगीत ही सिखाना है और उस से ही अपना सपना पूरा करना है एक अच्छे बिज़नेस को जमाने का। आजकल हर किसी को नया कुछ सीखना है और स्टार बनना है या फिर टीवी शोज में जाना है। तो ऐसे लोग आपके क्लाइंट होंगे और वो आपका भी सपना पूरा करेंगे और खुद का भी। संगीत आपको घर बैठे भी पैसे देगा क्यूंकि आप ऑनलाइन भी सीखा सकते हो। अपना ऑनलाइन एक कोर्स बना सकते हो और बेच सकते हो। ये भी बिना पैसे का ही एक बिज़नेस है जो आपको कमाई करने में मदद करेगा।

ऐसे काफी बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस है जो आप कर सकते हैं। आपको अगर कुछ मदद चाहिए तोह हमे कमेंट कर के बताएं।

post2

About Guest Blogger 189 Articles
Pankaj Sharma is a blogger and Youtuber. He often writes and makes videos on Online Money Making ideas and also guide his followers about Stock Market investment. He is writing and making content from past 4-5 years and JaldiMoney is one of the place where he writes frequently.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*